रायगढ़ में लैंडिंग करते क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर
रायगढ़ में लैंडिंग करते समय एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया हेलिकॉप्टर शिवसेना उद्धव गुट की नेता सुषमा अंधारे के लिए आया था, हालांकि गनीमत ये रही कि हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद पायलट पूरी तरह सुरक्षित है। जैसे ही हेलीकॉप्टर क्रैश होने की खबर सामने आई, लोग चुनावी माहौल होने की वजह से छत्तीसगढ़ के रायगढ़ को लेकर ट्वीट किए जाने लगे। हालांकि हेलीकॉप्टर महाराष्ट्र के रायगढ़ में क्रैश हुआ है।
रायगढ़ (महाराष्ट्र) के महाड़ नामक स्थान पर आपातकालीन लैंडिग के समय ही हेलिकॉप्टर का संतुलन अचानक बिगड़ गया,जिसके बाद तेज आवाजें आई और हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
घटना के बाद पायलट जान बचाने के लिए हेलिकॉप्टर से कूद गया, गनीमत रही की कूदने के वह बच गया, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि वह घायल हो गया है लेकिन पूरी तरह से सुरक्षित है। घटना के बाद पुलिस और बचाव दल घटना की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए और शिवसेना नेता कार के माध्यम से चुनाव प्रचार के लिए रवाना हुई है।