Latest News
नाला के पास मिला कंकाल, मौके पर पुलिस पहुंची
रायगढ़। कापू थाना क्षेत्र में कंकाल मिलने कि खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है जानकारी के अनुसार कापू थाना के अंतर्गत ग्राम कुमारता के आत्माओं के बारे में बताया गया है कि जंगल में कंकाल मिलने कि सूचना आत्माओं ने थाना कापू को दिया।
सूचना पर कापू पुलिस ने अज्ञात कनखल की शिनाख्ती सहित जांच का काम किया है। मानव कनखल कुमारता के कुण्डी झरिया नाला के पास मिली है कंकाल किसी पुरुष होने की शंका लिख रही है।