Latest News

डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कुंजारा, लैलूंगा में छात्रपरिषद का हुआ गठन

रायगढ़। डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कुंजारा, ललूंगा में छात्रपरिषद् का डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में छात्रपरिषद् का गठन लैलूंगा डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूला में नवीन सत्र 2024-25 हेतू छात्र परिषद् का गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में विद्यालय के विद्यार्थियों को उनकी कार्यकुशलता, निष्ठा, कर्मठता एवं विद्यालय तथा विद्यालयीन गतिविधियों के प्रति उनकी निष्ठा को ध्यान में रखते हुए उन्हें छात्र परिषद् में विभिन्न पद प्रदान किए गए एवं उन्हें उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया।

प्रार्थना सभा में जब इस समारोह का शुभारंभ हुआ तब सभी छात्रों की उत्सुकता एवं हर्षोल्लास देखने योग्य था। छात्रों के इस उत्साह को देखने हुए प्राचार्या अर्चना चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए छात्र परिषद् के नवनिर्वाचिन सदस्यों एवं शाला के सभी विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रति उनके दायित्व, कर्तव्यनिष्ठता, अनुशासनप्रियता जैसे गुणों से अवगत कराया, साथ ही छात्र परिषद् के लिए चुने गए नवीन सदस्यों के नाम की घोषणा की जिसमें शाला नायक के पद हेतु सीनियर विंग से अनय अग्रवाल (कक्षा बारहवीं) एवं उसी प्रकार शाला नायिका के पद हेतु सीनियर विंग से छात्रा अल्का भोय (कक्षा बारहवीं) के नामों की घोषणा की गई। उसी प्रकार उप-शालानायक एवं उप-शालानायिका के पद हेतु सीनियर विंग से निधी सिंग पुलसत (कक्षा ग्यारहवीं) एवं उसी प्रकार छात्र अंश अग्रवाल (कक्षा ग्यारहवीं) का नाम घोषित किया गया। उसके अतिरिक्त सांस्कृतिक प्रभारी में कक्षा बारहवीं से अंजली सिंह अनुसासन प्रभारी में कक्षा बारहवीं से माही गुप्ता एवम स्पोर्ट कैप्टन में कक्षा बारहवीं से मिताली गुप्ता का नाम घोषित किया गया। इसके पश्चात विद्यालय की एकेडमिक कॉर्डिनेटर किरण महंत ने सभी छात्र-छात्राओं को अपने चयनित पदों पर विद्यालय द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का सम्पूर्ण सत्र में पूरी निष्ठा के साथ पालन करने हेतू निर्देश दिए एवं छात्रसंघ में चयनित सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर शुभकामनाएं दीं।

अंत में विद्यालय के प्राचार्या अर्चना चौधरी, टी आई राजेश जांगड़े, एवम श्री रमेश पटनायक जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए एवं संबंधित पदों की प्रतिष्ठा और गोपनीयता की शपथ दिलाई एवं कहा कि, आप सभी छात्र अपने दायित्वों का पालन करते हुए विद्यालयीन गतिविधियों को सहजता एवं सरलतापूर्वक संचालित करें, इससे आप सभी में कर्तव्यनिष्ठता जैसे गुणों का विकास होगा। एवं आगे भी आप समाज के महत्वपूर्ण घटक के रूप में स्थापित हो सकेंगे। साथ ही उन्होंने इस समारोह में शामिल होने हेतु विद्यालय एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं के प्रति आभार व्यक्त किया एवं चयनित छात्रों को बधाई दी। विद्यालय में विशेष अतिथि टी आई लैलूंगा श्री राजेश जांगड़े एवम श्री रमेश चन्द्र पटनायक जी ने छात्र संघ में चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी विद्यार्थी अपने जीवन में दायित्व एवं अनुशासन का पालन कर्मठता के साथ करें और अपने लक्ष्य तक पहुंचने का प्रयास करें। इस प्रकार की जिम्मेदारियों का निर्वहन करने से आप सभी में नेतृत्व क्षमता का विकास होगा एवं भविष्य में भी आप सभी समाज के महत्वपूर्ण घटकों के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को वहन कर सकेंगे।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button