सेवानिवृत हुए पंचायत सचिव शोविंद पटेल.. सुमता सभा कक्ष तमनार में दी गई विदाई
29 साल तक पंचायत स्तर में अपनी सेवा देने वाले पंचायत सचिव शोविंद पटेल आज सेवानिवृत हुए। जनपद पंचायत तमनार के ग्राम पंचायत बुड़िया, लिबरा और सारस माल पंचायत में उन्होंने पंचायत सचिव का दायित्व निभाया। उन्होंने पंचायत सचिव की जिम्मेदारी निभाते हुए 1995 से लेकर 2023 तक सचिव संघ ब्लाक इकाई तमनार के ब्लॉक उपाध्यक्ष का पद भी सम्हाला। लंबे समय तक पंचायत में अपने दायित्व निभाने के बाद उन्हें सेवानिवृत पर तमनार के सुमता सभा कक्ष में विदाई दी गई।
गौरतलब है की लंबे अरसे तक पंचायत सचिव किसी गांव के लिए काम करते हैं जो की शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल तक लाने की जिम्मेदारी निभाते है। जिसके बाद वे खट्टी मीठी यादों के साथ सेवानिवृत होकर घर बैठ जाते हैं। जो बेहद ही दुख भरा पल होता है। पटेल के सेवानिवृत होने के समय पंचायत सचिवों के बीच गमगिन माहौल रहा। सभी पंचायत सचिवों ने आज सेवानिवृत हो रहे सचिव को अंग वस्त्र,नारियल भेट करते हुए माला पहनाकर अभिनन्दन किया और जीवन पर्यंत तक साथ निभाने का वादा किया।
सेवानिवृत्त शोविंद पटेल ने अपने उदबोधन में कहा कि वह शासकीय दायित्व से पृथक जरूर हो रहे हैं लेकिन किसी भी समय वह अपने साथियों के साथ दुख और सुख के समय साथ खड़े रहेंगे। जब भी किसी क्षेत्र में उनकी जरूरत पड़ती है तो वह हमेशा उनका सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर (सेवानिवृत्त सचिव) सदानंद पटनायक, जय कुमार पटनायक( ब्लॉक अध्यक्ष)सचिव संघ,सत्यनारायण गुप्ता, ईयाराम सिदार, छेदीलाल पटेल,शोविंद चंद पटेल, किरीत लाल साहू, मनीराम पटेल,तेजराम पटेल, टूकलाल नायक, रामलाल सिदार, समीर बेहरा, निराकार सिदार, तुलसी राठिया, चक्रधर यादव, संपत राठिया, अलेख राठिया, रामफल राठिया,सूरत सिदार,अमृत लाल ठेठवार, उमति चौहान,जयानंद सिदार,उग्रसेन साहू, रवि शंकर नायक, हेमसागर साव,गनपत राठिया, राम प्रसाद डनसेना,शंकर चौहान,सरिता राठिया, वेणुधर राठिया,अभिराम किसान, रामाधार चौहान, डुलमाणी मालाकार, रेमिश तिग्गा,मनोहर राठिया,मनोज राठिया, सेवक राम सिदार,महेंद्र पटेल,रविन्द्र निषाद, सुखलाल चौहान,भरतलाल राठिया,चंद्रिका साहू, प्रभात मिश्रा,संतोष सिदार एवं समस्त पंचायत सचिव शामिल रहे।