Latest News
सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके में पहुंचकर थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर ने लगाई जन चौपाल… विभिन्न जानकारी प्रदान कर ग्रामीणों को किया जागरूक…।।
धरमजयगढ़ । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में एवं एसडीओपी सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में दूरस्थ अंचल ग्राम पंडरीपानी में थाना प्रभारी कमला पुसाम द्वारा जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
ग्रामीणों को मुख्य रूप से साइबर अपराध एवं पोक्सो एक्ट के बारे में जानकारी दी गई, एवं गांव में ग्रामीणों के बीच जाकर यातायात नियमों के बारे में भी बताया गया। तथा शराब पीकर वाहन नहीं चलने की समझाइश दी गई।
ताकि एक्सीडेंट जैसी बड़ी घटनाओं से बचा जा सके ।इसके अलावा थाना प्रभारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और बताया गया की रायगढ़ पुलिस हर संभव उनके समस्याओं का समाधान के लिए हमेशा तत्पर है।।