सांई धाम घरघोड़ा मे बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर किया गया दीपदान
घरघोड़ा के हृदय स्थल में अवस्थित साईं धाम मन्दिर परिसर में गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा के सुअवसर पर दीपदान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। बुद्ध पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर भक्तगणों द्वारा बुद्ध वंदना की गई और दीपदान किया गया। साईं धाम परिवार द्वारा संध्या कालीन भजन का आयोजन किया गया जिसमें भक्तजन घंटों तक बुद्ध भक्ति में सराबोर रहे। संगीतमय भजनों के साथ बुद्ध पूर्णिमा मनाने सैकड़ो की संख्या में भक्त साईं धाम पहुंचे थे। इस अवसर पर फल, खिचड़ी, मिठाई, विभिन्न तरह के प्रसाद के भंडारे का आयोजन किया गया था, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर आशीष प्राप्त किया।
वसुधैव कुटुम्बकम का प्रतीक साईं धाम घरघोड़ा अपने पिता के आदेश एवं स्वप्न को धरातल पर वसुधैव कुटुम्बकम के प्रतीक के रूप में स्थापित करने वाले साईं धाम मन्दिर के संस्थापक डॉ दिलीप गुप्ता ने इस अवसर पर अनौपचारिक वार्ता में बताया कि सर्व धर्म समभाव एवं विश्व शांति की प्रार्थना के साथ साईं मन्दिर की स्थापना की गई है और यह प्रार्थना निरन्तर अनवरत चलती आ रही है। लोगो के व्यस्त जीवन मे शांति एवं अध्यात्म अनुभव के लिए साई के दर पर सैकड़ो श्रद्धालु प्रतिदिन पधारते हैं, मेरी यही कामना है कि साईं का आशीर्वाद सदा सब पर बना रहे।