Latest News
डोरी बीनने गए युवक की हाथी के कुचलने से हुई मौत
रायगढ़ मंडल के खरसिया रेंज से बड़ी घटना निकल कर सामने आ रही है जहाँ जंगल में एक युवक की जान हाथी ने ले ली है। बताया जा रहा है कि जंगल मे डोरी बीनने गए युवक पर हाथी ने हमला कर युवक को मौत के घाट उतारा है बताये अनुसार जंगल क्षेत्र मे चार हाथी विचरण कर रहे हैं।
मृतक का नाम सोनू डनसेना कुकरीचोली गांव का होना बताया जा रहा है, सूचना पाकर वन विभाग घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
वन विभाग के प्रति ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश ब्याप्त हो गया है।