Latest News

कैसा कैसा होता है ठगी करने का तरीका, जानकर हो जायेंगे हैरान ?

ठगी या फॉर्ड के आपने कई तरीके देखे और सुने होंगे जिसमे बैंक खाते बंद होने,आपकी लॉटरी लगी है जैसे कई तरह की साइबर ठगी का शिकार आज ना जाने कितने लोग हो चुके है जाने अनजाने में अनपढ़ से लेकर पढ़े लिखे लोग भी साइबर ठगी के चुंगल से बच नही पाते और मेहनत की कमाई गवानी पढ़ जाती है आपके और हमारे आसपास कई घटनाएं भी घटित हो चुके जिसको आप सब भली भाती देखे होगे या फिर सोशल मीडिया या समाचार न्यूज, प्रिंट मीडिया में अपने देखा सुना और पढ़ा होगा जैसे ही घटना बढ़ता जाता है ठगी के साथ लोगो में जागरूकता भी आनी शुरू हो जाती है जिससे ठगबाज के चंगुल से बाहर हो जाते है आज इन सबको आप साइबर क्राइम जागरूकता अभियान जैसे जन चौपाल भी लगाकर पुलिस , प्रशासन लोगो को जागरूक करता आया है जिसकी वजह से अब धीरे धीरे ठगी के तरीकों से लोग बचने में कारगर साबित हो रहे लेकिन आज भी आमजन को सावधान रहने की जरूरत है आज ठगी की कई नित नए तरीके ठागबाज अपना रहे है ऐसा ही एक नया फ्रॉड करने का तरीका सामने आ रहा है जिसको आप सबको जानना बेहद जरूरी है अगर आपकी एक चूक या गलती आपकी अकाउंट खाली कर सकता है अगर आप भी ऐसे ठगी से बचना चाहते है तो हमारी इस लेख को पूरा पढ़े

हैरान करने वाला ठगी का तरीका पल भर में लूट जाएंगे मोटी रकम

आपको बता दे सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सिटी कोतवाली सारंगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम खुर्सी में एक युवक के पास ठगी का अनोखा मामला सामने आया जिसमे जुगल किशोर नामक युवक के पास एक टैक्स मेसेज आता है और यह मैसेज कोई साधारण नही आप जैसे अपने अकाउंट में पैसे डलवाते है तो बैंक से जैसा मेसेज आता है हु बा हु वैसा ही sms आता है जिसमे अंग्रेजी में लिखा रहता है जिसमे लिखा रहता है की Your Credited Rs.15000 .To Baink a/c XXXXXXXX 9693 जैसे बैंक से ही sms आने वाले तरीको से लिखा रहता है पूरी डिटेल के साथ और थोड़ी देर में एक नंबर पर कॉल आता है (9547863897) और कहता है की गलती से मेरा पैसा आपके पास चला गया कृपया मुझे वापस भेज दे इतना ही नही कोई व्यक्ति थोड़ी बहुत जानकर होता है तो पहले अकाउंट चेक कर देख लेता है और जब उसमे पैसे नहीं दिखता तो कहता है की आपको मुझे 3000 हजार वापस भेजे आपको भेजी गई पैसे दिख जायेगा अब जरा आप सोचिए ठगी करने के लिए ठगबाज कैसे नए तरीके निकाल रहे अगर आपको थोड़ा सी गलती किये बिना अकाउंट चेक किया सावधानी से पूरी जानकारी ना ले तो आपके खाते से आप अनजाने और लापरवाही में पैसे भेज कर ठगी का शिकार हो जायेगे इतना ही नही आप किसी प्रकार का कोई भी बैंक, लॉन,लॉटरी या एक नया तरीका क्रेडिट करने वाला किसी भी तरह के कॉल या sms आते है तो आप अपनी किसी भी प्रकार की गोपनीय जानकारी सांझा ना करे और अगर गलती से भी किसी भी प्रकार की ठगी का शिकार हो जाते है तो तुरंत आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचना दे

नोट – ठगी की यह घटना रात्रि में घटित हुआ जिसमे युवक की सुझबुझ और समझदारी से ठगी के शिकार होने से बच गए थे जिसकी वजह से समाचार लिखते वक्त तक नजदीकी पुलिस को सूचना नही दिया गया था, युवक ठगबाज का शिकार होने से बड़ी मुश्किल से बचा लेकिन इस घटना को जनहित में देखते हुए इसे आप तक सांझा किया जा रहा है आप भी जागरूक रहे और दुसरो को भी जागरूक करे।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button