अडाणी फाउण्डेशन के निःशुल्क कोचिंग से तीन विद्यार्थियों सहित कुल पाँच छात्रों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय रायगढ़ में हुआ
इस वर्ष राज्य के रायपुर और रायगढ़ जिले द्वारा संचालित नवोदय कोचिंग फाउंडेशन से कुल 12 बच्चे पैदा हुए
रायगढ़: जिले के तमनार ब्लॉक में अदाणी फाउंडेशन के कोचिंग सेंटर से पांच बच्चों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ है। गारे पेल्मा 3 कॉलरी लिमिटेड के विशिष्ट युक्त शिक्षा पाठ्यक्रम के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए ग्राम मिलूपारा और ढोलनारा में मुफ्त कोचिंग क्लास की व्यवस्था जारी है। अकादमी वर्ष 2024-25 के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबी डिवीजन) के छत्तीसगढ़ में कुल 25 बोडिंग स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय संचालित हैं। जिसमें से रायगढ़ जिले के भूपदेवपुर की कुल 80 सीटों के लिए जनवरी 2024 में प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित सप्ताह के तहत आयोजित किए गए। जिसमें अदाणी फाउंडेशन की कोचिंग में पढ़ी गई तीन लड़कियां ग्राममुड़ा की लीनू पटेल के पिता नीलांबर पटेल, ग्राम ढोलनारा की निक्कील राठिया पिता सुंदरलाल राठिया, ग्राम चितवारी की इशिका सिदार पिता धनतारी सिदार सहित दो छात्र ग्राम मिलूपारा के साहिल भगत पिता संजय कुमार भगत और साहिल शामिल हैं। कुमार रात्रे पिता भेष कुमार रात्रे का चयन हुआ है।
अदाणी फाउंडेशन रायगढ़ जिले के साथ मिलकर रायपुर जिले में भी नवोदय प्रवेश परीक्षा की निःशुल्क तैयारी कराता है। इस साल कहां से हुआ सात बच्चों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय, रायपुर। इस तरह अदाणी फाउंडेशन के रायपुर और रायगढ़ जिले में संचालित दोनों मुफ्त कोचिंग कोचिंग से कुल 12 बच्चों ने नवोदय में अपनी सीट सुरक्षित रखी है।