NHRCCB ने अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर करी श्रमिक परिवारों से मुलाक़ात
आज 1 मई 2024 को तमनार विकासखंड के जरेकेला गांव स्थित पांडे डीपा में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के द्वारा मजदूर दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मजदूरों से उनका हाल चाल जानने के बाद उन्हें विभिन्न प्रकार के शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई और उन्हें हर सम्भव मदद पहुँचाने की बात कही गई।
आवास के संबंध में मजदूरों द्वारा बताया गया की उन्हें आवास योजना का लाभ तो मिला है पर उनके शौचालय का पैसा सरपंच और पूर्व सचिव द्वारा नहीं दिया गया और सचिव का अन्यत्र स्थानांतरण भी हो गया। कार्यक्रम का समापन उपस्थित लोगों को कलम और सेव बूंदी प्रसाद स्वरुप बाँट कर किया गया और उन्हें लिख पढ़ कर जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर हरिहर प्रसाद पटेल, संभाग अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती पटनायक, विकास खंड अध्यक्ष पेयूष पटनायक, ब्यूरो के सक्रिय सदस्य सह रायगढ़ जिला मीडिया प्रभारी स्वतंत्र पत्रकार अमरदीप चौहान सहित मजदूर गण और उनके परिवार के बच्चे, बुजुर्ग सभी उपस्थित रहे।