समकेरा और टांगरघाट में चौहान समाज तमनार द्वारा मनाया गया बाबा भीमराव अम्बेडकर जयंती
आज दिनाक 14 अप्रैल 2024 को ग्राम पंचायत टाँगरघाट के चौहान मोहल्ला एवं समकेरा मे चौहान समाज तमनार द्वारा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी का जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में समस्त जिला पदाधिकारियों, समस्त विकास खंड पदाधिकारियों, समस्त अठगंवा पदाधिकारियों , सामाजिक बंधु चौहान समाज विकास खंड तमनार को आमंत्रित किया गया था जिस पर बाबा साहब और संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ती हुई नजर आई है।
वर्तमान में लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने की वजह से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती साधारण रूप से मनाई गई। जयंती कार्यक्रम में बाबा साहब की जीवन संघर्ष कार्य और भारत के संविधान पर चर्चा आयोजित की गई जिसमे ग्राम टांगरघाट के चौहान समाज के सभी सदस्यों के साथ इस कार्यक्रम मे सत्यनारायण चौहान,धनुर्जय चौहान,रामेश्वर चौहान, सुनाऊ चौहान ,तुलाराम चौहान, कमल साय चौहान,हरीश चौहान, श्याम चौहान इत्यादि समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।