नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन ने छतीसगढ़ के विख्यात कलाकार मनीष कंकरवाल को दी विनम्र श्रद्धांजलि

सबको हँसाने वाला कलाकार मनीष आज सबको रुलाकर चला गया… बलबीर शर्मा
मित्र मनीष भाई के निधन से रायगढ़ के कोहिनूर हीरा कलाकार को हमने खोया…. रेंशी श्याम गुप्ता
सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़ / रायगढ़ जिला ही नहीं पुरे देश में अपने मीमक्री कला के प्रदर्शन कर छतीसगढ़ के नाम को गौरवान्वित करने वाले विख्यात कलाकार मनीष कांकरवाल के आकस्मिक निधन ने पुरे रायगढ़ जिले को रुला दिए जिनके स्टेज सो प्रोग्राम में जनता को हँसाने वाले आज ऐसे गए की जनता उन्हें याद करके रो रहे है ये कथन नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संरक्षक बलबीर शर्मा ने कहा वहीँ नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष रेंशी श्याम गुप्ता ने कहा मित्र मनीष कांकरवाल जी ने रेडक्विन में मेरी आवाज की तारीफ करते कहाँ श्याम भाई आपकी आवाज अच्छी है आप श्याम बाबा के भजन गाओ उसे रिलीज खाटू श्याम जी के यहाँ कराने में सहयोग करूँगा ये बात कुछ ही दिन हुए है और ऐसे घटना से मन विचलित है मित्र ने रायगढ़ कला नगरी के कोहिनूर हीरा थे हमने हीरा खो दिया पर उनके चमक हमेशा रहेगी नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी सहित राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष हिमांशु चौहान सहित सभी पदाधिकारियों सदस्यों ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है l