एकताल पंचायत विशाल जग्गनाथ मंदिर हेतु से आज जग्गनाथ महाप्रभु जी की मूर्ति पूरी से पहुँची भव्य स्वागत हुआ
1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक होगा भव्य प्राण प्रतिष्ठा भक्तिमय कार्यक्रम
माननीय मुख्यमंत्री धर्मपत्नी कौशल्या साय, वृंदावन साध्वी प्रज्ञा भारती जी कलशयात्रा कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने उपस्थित रहेंगी
आयोजन संयोजक गोकुल पटनायक जी के नेतृत्व श्याम गुप्ता, हिमांशु चौहान,लक्ष्मण गुप्ता, हेमंत डनसेना,अनिरुद्ध गुप्ता कार्यक्रम को भव्य कराने में जुटे
रायगढ़। एकताल पंचायत धनुहारडेरा में 1 अप्रैल से 5 अप्रेल तक आयोजित विशाल जग्गनाथ महाप्रभु मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्यता देने आयोजन संयोजक रामचरित मानस कथावाचक विख्यात गोकुल पटनायक जी ,श्याम गुप्ता संस्थापक नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन, एकताल पंचायत सरपंच हिमांशु चौहान, लक्ष्मण गुप्ता, हेमंत डनसेना, अनिरुद्ध गुप्ता,जगदीश गुप्ता, बरुण प्रधान, अर्जुन सिदार, मौजी सिदार, समस्त ग्राम पंचायत जग्गनाथ महाप्रभु भक्त एकजुट हो गए हैं वहीं आज पूरी से मंदिर में स्थापित होने वाले जग्गनाथ महाप्रभु जी की मूर्ति व अन्य मूर्ती को लेकर हिमांशु चौहान के नेतृत्व लक्ष्मण गुप्ता, एवं साथी जगदीश गुप्ता, बरुण प्रधान, अर्जुन सिदार ,मौजी सिदार,भेलवा टिकरा पंचायत दो बार सरपंच रहे हेमंत डनसेना ओडिशा कनकतुरा बॉर्डर पहुचे जहाँ रेन्शी श्याम गुप्ता संस्थापक नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन, प्रदेश महिला अध्यक्ष आरती सिंह, सुनील साहू, त्रिभोना सरपंच राजीबो खम्हारी ,पढिगाँव से श्रवण प्रधान, विवेक गुप्तागुरु चरण सिंह,कुनु राम साव, सदानंद सिदार,गजानन सिंह,महेन्द्र प्रधान,उप सरपंच अन्तर्यामी होता,पंच लक्षमण गुप्ता,गौरी साहु पंच पुरुषोत्तम साव। गांव के युवा बंटी गुप्ता,शोभन साव,समीर प्रधान, प्रताप सिंह,मनबोद साव,प्रमोद कुमार यादव, त्रिलोचन,जगदीश गुप्ता,बरुण प्रधान, अर्जुन सिदार,मौजी सिदार, हेमन्त डनसेना आदि की गरिमामय उपस्थिति में भव्य स्वागत हुआ जहाँ एकताल पंचायत के सभी ग्रामवासियों ने जग्गनाथन महाप्रभु जी विराजे गाड़ी के पूजा अर्चना करते हुए जयघोष करते हुए स्वागत किया।