प्रसिद्धि पाने के ऐसा क्या भूख की बुजुर्ग महिला के जमीन की दलाल प्रचार करने वाला सुनील पटेल अनिरुद्ध महराज के सामने बुजुर्ग महिला को भूमिहीन बता रहा!

अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़ / पुसौर विकास खंड एकताल आश्रित ग्राम धनुहार् डेरा मै 10 डिसमिल पट्टा वाले बुजुर्ग महिला को झलमला क्षेत्र के जमीन दलाल सुनील पटेल माली ने सिर्फ अपनी झूठी प्रसिद्धि पाने के लिए उस बुजुर्ग महिला को विख्यात कथा वाचक अनिरुद्ध महराज के पास ले जाकर एकताल पंचायत को बदनाम करने ये साबित करने की कोशिश की गई है की उस महिला को किसी भी प्रकार के एकताल पंचायत के लोगों ने मदद नहीं की है जबकि वो जमीन दलाल सुनील पटेल माली ने कुछ दिन ही पहले उस बुजुर्ग महिला की जमीन को बेचने के प्रचार विज्ञापन कर रहा था जों सस्ती लोकप्रियता पाने के चककर में ग्राम पंचायत के सम्पूर्ण जनता की बदनामी कर रहा है जिसके विरोध ग्राम पंचायत के सरपंच उपसरपंच पंच सहित सम्पूर्ण ग्राम वासी कर रहे है अगर उन्हें तकलीफ या परेशानी था भी तो उन्होंने ग्राम पंचायत या किसी भी गांव के वरिष्ठ लोगों को क्यूँ बताया नहीं गया जबकि ग्राम पंचायत एकताल सरपंच ग्राम पंचायत एकताल सरकार की तारीफ पुरे पुसौर विकास खंड में हो रहा है।


जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान..✍️