70 वर्षीय मां ने बेटे से की भरण पोषण की मांग: एसडीएम सिमगा ने भरण पोषण देने का जारी किया त्वरित अंतरिम आदेश

सिमगा/रायपुर, 15 मई 2025: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सिमगा में एक 70 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक श्रीमती बिशन बाई देवांगन ने अपने बड़े बेटे सतीश देवांगन पर गंभीर आरोप लगाते हुए अनुविभागीय दंडाधिकारी, सिमगा के समक्ष माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 के तहत आवेदन दायर किया है। बिशन बाई ने बेटे पर संपत्ति हड़पने, और बुजुर्ग माता पिता की उपेक्षा व भरण-पोषण न देने जैसे संगीन आरोप लगाए हैं। वर्तमान में अपनी छोटी बेटी कुसुम देवांगन के साथ रायपुर में रह रहीं बिशन बाई ने आवेदन में निम्नलिखित बातें उजागर कीं: उनके पति चिंता राम देवांगन की मानसिक स्थिति 2017 से कमजोर थी और 2021 तक उनकी याददाश्त पूरी तरह चली गई थी। सतीश ने इस कमजोरी का फायदा उठाकर संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश की I
पिता को बंधक बनाने का आरोप: 9 दिसंबर 2024 को कुसुम देवांगन ने सिमगा के घर पर पिता को कमरे में बंधा और ताला लगाकर रखा हुआ पाया। इसकी तस्वीरें खींची गईं, जो बिशन बाई के लिए सदमे का कारण बनीं।
अस्पताल से जबरन घर ले जाना: 18 दिसंबर 2024 को पति चिंता राम की गंभीर हालत देख बिशन बाई और उनकी बेटी ने उन्हें सिमगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उन्हें एम्स, रायपुर रेफर किया गया। लेकिन सतीश ने गाली-गलौज और धमकी देकर इलाज रुकवाया और पिता को फिर बंधक बना लिया।
संपत्ति हड़पने की कोशिश: बिशन बाई और उनके पति की लगभग 25 एकड़ जमीन और तीन प्लॉट को सतीश बिना बताए कब्ज़ा कर लिया, कुछ संपत्ति बेच भी दिया है। वह सारी संपत्ति पर कब्जा चाहता है, जबकि माता-पिता चाहते थे कि संपत्ति बच्चों में बराबर बंटे।
उपेक्षा और उत्पीड़न: सतीश की पत्नी ने बिशन बाई को अपमानित किया, खाना-पानी नहीं दिया, और संपत्ति अपने नाम करने का दबाव बनाया। मानसिक-शारीरिक उत्पीड़न से तंग आकर बिशन बाई अपनी बेटी के पास रायपुर चली गईं। वृद्ध पीड़िता बिशन बाई को ब्लड प्रेशर और डायबिटीज है, और वे मानसिक तनाव में हैं। सामाजिक कारणों से वे बेटी के घर बोझ नहीं बनना चाहतीं। बिशन बाई ने कोर्ट से सतीश को भरण-पोषण का आदेश देने, संपत्ति पर उनका कब्जा रोकने, सभी बच्चों में हिस्सा बांटने, और पति की सुरक्षा व इलाज सुनिश्चित करने की मांग की है। सतीश देवांगन सिमगा में सतीश फोटो स्टूडियो चलाता हैं। उसका पता टिहुपारा, रेस्ट हाउस के पास, विप्र भवन के सामने, सतीश फोटो स्टूडियो है।

मामले की स्थिति
एसडीएम सिमगा ने अंतरिम आवेदन स्वीकार कर बेटे सतीश देवांगन को 20 मार्च 2025 से बिशन बाई के खाते में 10,000 रुपये प्रतिमाह जमा करने का अंतरिम आदेश जारी किया है। मामला न्यायहित में प्रकरण के पूर्ण निराकरण तक लंबित है।

इस मामले ने वरिष्ठ नागरिकों के प्रति बच्चों की जिम्मेदारी और संपत्ति विवादों को लेकर क्षेत्र में गहरी चर्चा छेड़ दी है। बिशन बाई और उनकी बेटी को कोर्ट से त्वरित न्याय की उम्मीद है।