Latest News
हाकी स्टीक से दो स्कूलों के छात्रों के बीच जमकर हुई मारपीट
जशपुर। पत्थळगाव स्वामी आत्मानंद स्कुल और प्रकाश उच्चतर माध्यमिक स्कूल के छात्रों में जमकर मारपीट हुई, मारपीट के बाद दोनो पक्ष के छात्र थाना पहुचे। मारपीट मे घायल हुए 3 छात्र को अस्पताल में किया भर्ती कराया गया है वही नाबालिग छात्रों ने पंजा फाईटर, चाकू, हाकी, स्टंप जैसे हथियार के साथ स्कूली बच्चो में गैंगवार की घटना को अंजाम दिया बताये अनुसार छात्रों के बिच पुराना विवाद को लेकर मारपीट हुआ है वही झगड़ा सुलझाने गए नाबालिक की जमाकर धुनाई कर दी। पूरा मामला पत्थलगांव थाने के बीटीआई चौक का है।