स्वतंत्रता दिवस के स्वर्णिम अवसर पर पंडित हरिहर प्रसाद शर्मा सहयोग उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर एवं गुरुकुल इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल तमनार के प्रांगण में हुआ ध्वजारोहण कार्यक्रम
तमनार। स्वतंत्रता दिवस के स्वर्णिम अवसर पर पंडित हरिहर प्रसाद शर्मा सहयोग उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर एवं गुरुकुल इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल तमनार के प्रांगण में ध्वजारोहण का कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर संस्था के शाला विकास समिति के अध्यक्ष पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री मुकुंद मुरारी पटनायक जी ने मां शारदा एवं भारत माता के छायाचित्र पर अक्षत, पुष्प, धूप दीप प्रज्वलन कर ध्वजारोहण कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ किया। उन्होंने अपने कर कमलों से देश की आन, बान और शान तिरंगे का ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत समवेत स्वर में राष्ट्रगान गाया गया। मुख्य अतिथि श्री पटनायक जी ने संस्था के सभी छात्र-छात्राओं अभिभावकों एवं शिक्षकों के साथ गणमान्य नागरिकों के समक्ष अपना उद्बोधन आशीर्वचन प्रदान किया। इस अवसर पर संस्था के संचालक श्री योगेश शर्मा ने सत्र 2023-24 के अंतर्गत विद्यालय की उपलब्धियों को पटल पर रखते हुए आगे के विकास का संकल्प सबके समक्ष दोहराया। उन्होंने बताया कि सत्र 2023-24 में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बोर्ड की परीक्षाओं के आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर आदिवासी छात्राओं मे कुमारी हर्षा सिदार प्रथम स्थान एवं अंकिता नेताम तृतीय स्थान अर्जित किया। बोर्ड परीक्षाओं में 80% से ऊपर सफलता अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं कुमारी आंचल पटेल 93.50, अमन कुमार साहू 93.17, कुमारी प्रगति मिश्रा 92.67 आयुष राणा 90.50 कु भवानी दास 86.67, अनिकेत पटेल 85.05, मेघा बैरागी 84.33, भारत स्काउट गाइड में राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी दक्षिता गुप्ता एवं उनके अभिभावकों का श्रीफल एवं पुष्प हार से अभिनंदन किया गया। अवगत हो की विद्यालय में 78 विद्यार्थियों को वर्तमान तक राज्यपाल पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।यह विद्यालय के लिए क्षेत्र के लिए एक एतिहासिक रिकॉर्ड है। सफलता के नए कीर्तिमानों के साथ पूरे उमंग और उत्साह के वातावरण में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रसन्नचित भाव और आत्मविश्वास से भरा चेहरा सफलता की कहानी कह रहा था। संचालक शर्मा ने सफलता का श्रेय सहयोगी अभिभावकों, प्रतिभाशाली छात्रों और कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन को देते हुए सबको धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर गणमान्य श्री दुर्गेश राठिया प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य, श्री हरि साहू जी, लक्ष्मी प्रसाद राणा जी, श्री सुखदेव साहू जी, श्री गणेश राम राठिया जी, श्री मदन चौहान जी, श्री दिलेश्वर साहू जी, श्री मनोज चौधरी जी, श्री मनोज कुमार साहू जी, श्रीमती बैरागी जी, श्री रोहित कुमार गुप्ता जी, श्री दामोदर पटनायक जी, श्री सरोज डनसेना जी, श्री सिरधारी परिहारी जी,श्री विनायक राजपूत जी, श्री बोधराम राठिया जी, श्री केशव गुप्ता जी, श्री चकानंद सिदार जी आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। ध्वजारोहण के पश्चात प्रभात फेरी निकाली गई विभिन्न प्रकार की झांकियां यथा भारत माता, लक्ष्मीबाई, भारतीय किसान, मजदूर, शिवाजी, महात्मा गांधी एवं अमर शहीदों के रूप में छात्र-छात्राएं अत्यंत आकर्षक और प्रभावकारी परिलक्षित हो रहे थे। रैली के दौरान ग्राम के मुख्य मार्ग में अमर शहीदों की जयगाथा और भारत माता की जय जयकार के साथ पुनः विद्यालय में वापसी हुई और संचालक महोदय के आभार के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।