लैलूंगा के पूर्वी क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ भारी ओलावृष्टि
लैलूंगा, शनिवार शाम को अचानक मौसम बिगडा जिससे लैलूंगा के पूर्वी क्षेत्र के गांवो में भारी ओला दृष्टि हुई जिससे किसानों की तैयार फसल बुरी तरह चौपट हो गई इस कड़ी धूप में किसान पसीना बहा कर अपने बरसात की रोजी-रोटी तैयार किए थे जिसे प्रकृति के मार ने लगभग पूरी तरह चौपट कर दिया जिससे किसान दुखी एवं मायूस है इस क्षेत्र में लगभग सभी फसल तैयार हो गई थी जिसमें प्रमुख रूप से धान ,उड़द ,पूरी तरह तैयार होकर बर्बाद हो गया मौसम साफ होने के पश्चात जायजा लेने और किसानों का पक्ष जानने के लिए मीडिया कर्मियों की टीम ग्राम कंझारी पहुंची तो वहां के कृषक महेंद्र सिदार जो गांव के सरपंच भी है और किसान भी उन्होंने बताया कि आज हमारे क्षेत्र में मौसमी आपदा आई है यह अभी जो भारी ओला दृष्टि हुई है हकीकत में हम किसानों की कमर तोड़ दी हम जो अभी रवि की फसल तैयार किए थे इसे अपना आने वाले बारिश के समय का खर्च एवं खरीफ की फसल के लिए खाद बीज का संधारण भी करते हैं जो कि ओलावृष्टि से फसल बर्बाद हो गई तो हम आने वाले फसल के लिए खाद बीज के संधारण इत्यादि के लिए आर्थिक रूप से अपंग हो गए हमारे क्षेत्र के किसानों की दशा दैनीय हो गई है हम इस भीषण ओलावृष्टि से हुई क्षति का मूल्यांकन कराकर किसानों को आर्थिक मदद देने की गुहार शासन से करते हैं।