Latest News
रायगढ़ लोकसभा 2024: मतदान के लिए पहुँचा पोलिंग बूथ, मगर उसके पहले हुई मौत!
रायगढ़। छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए 7 लोकसभा सीटों रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और सरगुजा के लिए मतदान जारी है। इसी बीच रायगढ़ लोकसभा से दुःखद ख़बर निकल आ रही है।
यहाँ मतदान देने आए एक बुजुर्ग की मौत हो गयी। घटना रायगढ़ लोकसभा के अंतर्गत जशपुर जिले के लोदाम ग्राम पंचायत के जमतोली बूथ की हैं।
मुनादी.कॉम के मुताबिक जशपुर जिले लोदाम ग्राम पंचायत के जमतोली बूथ पर तरसियुश टोप्पो नामक व्यक्ति जैसे ही वोट देने बूथ में घुसा। वह अचानक गिर गया। आसपास के लोग दौड़े और उसे उठाने की कोशिश की।
जब तक उसे प्राथमिक चिकत्सा के लिए ले जाया जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल वहां पुलिस भी मौजूद है।