बलौदाबाजार में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद बड़ा एक्शन: कलेक्टर और एसपी बदले गए
रायपुर। बलौदाबाजार में हाल ही में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद राज्य सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बलौदाबाजार के कलेक्टर कुमार लाल चौहान और एसपी सदानंद कुमार को उनके पद से हटा दिया है। नई नियुक्तियों के तहत आईएएस दीपक सोनी को बलौदाबाजार-भाटापारा का नया कलेक्टर बनाया गया है, जबकि आईपीएस विजय अग्रवाल को जिले का नया एसपी नियुक्त किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार कुमार लाल चौहान को अस्थाई रूप से विशेष सचिव, मंत्रालय के पद पर पदस्थ किया गया है। दीपक सोनी, जो पहले रजिस्ट्रार, सहकारी संस्थाएं तथा अतिरिक्त प्रभार आयुक्त, मनरेगा के पद पर कार्यरत थे, वे अब बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कलेक्टर का पदभार संभालेंगे।
वहीं एसपी सदानंद कुमार को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है और उनकी जगह अंबिकापुर के एसपी विजय अग्रवाल को बलौदाबाजार-भाटापारा का नया एसपी नियुक्त किया गया है। अंबिकापुर (सरगुजा) में अब योगेश पटेल को पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।