Latest News
जीवन स्टील प्लांट में झगड़ा, दो मजदूरों के विवाद में एक की गई जान
रायगढ़। पूंजीपथरा में स्थित जीवन स्टील प्लांट में दो मजदूरों के बीच हुआ विवाद… एक मजदूर ने लाठी से किया हमला,हमले में दूसरे मजदूर की गई जान..मृतक का नाम जय सिंह वहीं हमला करने वाले का नाम विलियम भगत बताया जा रहा है…मृतक और आरोपी दोनो ही अजय चौरसिया और संजय चौरसिया (ठेकेदार) के थे कर्मचारी…आरोपी को पूंजीपथरा पुलिस ने किया गिरफ्तार..।