Latest News
जशपुर पैलेस पहुँचे राधेश्याम राठिया , जूदेव परिवार का लिया आशीर्वाद
रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया अपने समर्थकों के साथ रायपुर स्थित जशपुर पैलेस पहुँचे । पैलेस पहुँच कर राधे श्याम राठिया ने जशपुर राजमाता श्रीमती जूदेव,कुमार प्रबल प्रताप जूदेव ,श्रीमती हिना सिंह जूदेव के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। जूदेव परिवार ने राधेश्याम राठिया को विजयी भवः का आशीर्वाद दिया है।
छत्तीसगढ़ की राजनीति में जशपुर राज घराने जूदेव परिवार का बड़ा महत्व है खास तौर पर जशपुर जिले के साथ रायगढ़ सारंगगढ़ बिलासपुर जिले में बड़ा दखल है ।