ग्राम सभा की आपत्ति के बाद भी डायवर्सन के मामले में डीएम ने दिया आश्वासन… दूसरी ओर एसडीएम ने डोकरबुड़ा के बाद अब राबो की जमीन के डायवर्सन का निकाला इश्तीहार…सांसद विधायक की चुप्पी से ग्रामीणों में आक्रोश

सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़। ब्लैक डायमंड एक्सप्लोसीव कम्पनी के सामने अधिकारी किस तरह नतमस्तक है इसकी बानगी घरघोड़ा तहसील कार्यालय में देखी जा सकती है l छर्राटांगर व डोकराबुड़ा में कम्पनी ने औद्योगिक प्रयोजन के लिए जमीन का डायवर्सन कराने के लिए एसडीएम कार्यालय में आवेदन दिया था जिस पर नियमानुसार दावा आपत्ति तो मंगवाई गयी लेकिन ग्राम सभा व अन्य ग्रामीणों की आपत्ति के बावजूद नियमों को दरकिनार कर डायवर्सन कर दिया गया l इसके विरोध में ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा था जिस पर कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया था l जांच तो शुरू नहीं हो सकी परन्तु एसडीएम ने ब्लैक डायमंड एक्सप्लोसीव कम्पनी की ग्राम राबो की जमीन को औद्योगिक प्रयोजन के लिए डायवर्सन करने इश्तीहार निकाल दिया है l ऐसे में अब विरोध की चिंगारी राबो में भी सुलगने लगी है l उल्लेखनीय है कि सांसद राधेश्याम राठिया के गृह ग्राम छर्राटांगर एवं डोकरबुड़ा में प्रस्तावित ब्लैक डायमंड एक्सप्लोसीव कम्पनी का ग्रामीणों द्वारा पुरजोर विरोध किया जा रहा है l वहीं अब राबो के ग्रामीण भी कम्पनी के विरोध में सड़क पर उतरने की तैयारी कर रहे है l
सांसद विधायक की चुप्पी से ग्रामीणों में है आक्रोश
सांसद राधेश्याम राठिया के गृह ग्राम से लगे जंगल की कटाई शुरू हो गयी है तथा ग्राम सभा की आपत्ति के बावजूद डायवर्सन कर दिया गया है l इतना सब कुछ हो गया लेकिन सांसद राठिया इस विषय पर चुप है l वहीं दूसरी ओर धर्मजयगढ़ विधान सभा के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में अधिकारी कम्पनी के एजेंट के रूप में काम करते नज़र आ रहे है बावजूद इसके विधायक लालजीत सिंह राठिया भी मौन है l इससे ग्रामीणों में सांसद और विधायक के प्रति काफी आक्रोश है और उन पर कम्पनी से मिलीभगत कर लेने का आरोप भी लग रहा है l