ग्राम पंचायत खुरूसलेंगा में रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता (TPL) सम्पन्न
तमनार। ग्रामीण क्रिकेट संगठन के तत्वावधान में ग्राम पंचायत खुरुसलेंगा के स्व फुलोदेवी स्टेडियम लमडांड के मैदान में 26 अप्रैल से चल रहे रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुक्रवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। यह मैच आर्यन 11 एवं एबी चैलेंजर के मध्य खेला गया। जिसमें आर्यन 11 की टीम ने जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
आपको बता दें कि आर्यन 11 की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और एबी चैलेंजर को क्षेत्ररक्षण के लिए आमंत्रित किया। आर्यन 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 165 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एबी चैलेंजर की टीम बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 88 रनों पर ही सिमट गई। जिसमें मैन आफ द मैच पिंटू अगरिया, बेस्ट बॉलर जितेंद्र खमहारी, बेस्ट बैट्स मैन रोशन गुप्ता, मैन ऑफ द सीरीज विकाश यादव रहे जहाँ प्रथम विजेता टीम को 44444 रुपए एवम ट्राफी दृतीय को 22222 रुपए एवम ट्राफी के साथ सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में पुरुस्कार वितरण व समापान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सत्यानंद राठिया पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, राज्य सभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, सतीश चंद्र बेहरा महामंत्री भाजपा रायगढ़, जतिन साव मंडल अध्यक्ष भाजपा तमनार, बंसी चौधरी मंडल अध्यक्ष रोडोपाली, विवेक बेहरा वरिष्ठ भाजपा नेता, यशपाल बेहरा उपसरपंच धौराभाठा, जानकी राठिया सरपंच संघ अध्यक्ष, सरिता जगन्नाथ राठिया सरपंच खुरुसलेंगा , हेमसागर सिदार सरपंच धौराभाठा, लक्ष्मी सिदार सरपंच लिबरा, दुलामणी राठिया सरपंच झिकाबहाल, उलसान बड़ा सरपंच भगोरा ,डॉक्टर अजय राठिया के साथ कोर कमेटी से संजय राठिया अध्यक्ष ग्रामीण क्रिकेट संघटन, दयासागर निषाद, योगेश गुप्ता, सोम बोहिदार, रूपेश, विकाश यादव आदि सदस्य गण उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि राठिया ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में मजबूत इरादों के साथ अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ता है तो उसे कभी भी परिस्थितियां नहीं रोक सकती।