खुड़खुड़िया जुआ रैकेट पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: रायगढ़ में एक गिरफ्तार, कई फरार

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़, 30 जून 2025: रायगढ़ जिले में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में तमनार, और घरघोड़ा थाना क्षेत्रों में पुलिस का अभियान जोरों पर है। इसी कड़ी में घरघोड़ा थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू की अगुवाई में पुलिस ने पतरापाली में एक जुआ अड्डे पर सनसनीखेज छापेमारी की। सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस टीम ने जुआ खेल रहे कई आरोपियों को रंगे हाथों देखा, लेकिन पुलिस की गाड़ी की आहट सुनते ही अधिकांश जुआड़ी मौके से फरार हो गए।
हालांकि, पुलिस ने 45 वर्षीय ललित राठिया, निवासी कंचनपुर, को धर दबोचा। उसके कब्जे से 6 प्लास्टिक की खुड़खुड़िया गोटियां और 720 रुपये नकद बरामद किए गए। लैलूंगा और तमनार थाना क्षेत्रों में भी इसी तरह की अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, और पुलिस ने स्पष्ट किया कि जिले के सभी हिस्सों में जुआ जैसी गतिविधियों पर सख्ती बरती जाएगी। आरोपी ललित राठिया के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी दी है कि तमनार, और घरघोड़ा सहित पूरे जिले में ऐसी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है, और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। क्या यह अभियान जिले को जुआ मुक्त कर पाएगा, या यह सिर्फ शुरुआत है? यह देखना बाकी है।