एकताल जग्गनाथ महाप्रभु मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कलशयात्रा कार्यक्रम की शान बनेंगी मुख्यमंत्री साय जी की धर्मपत्नी कौशल्या देवी जी
विख्यात कथावाचक नदी प्रहरी साध्वी प्रज्ञा भारती जी के आतिथ्य से चमकेगा जग्गनाथ महाप्रभु जी मंदिर के विशाल आयोजन
रायगढ़। पुसौर एकताल धनुहारडेरा में 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक आयोजित विशाल जग्गनाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पूजन विभिन्न कार्यक्रम विशाल भंडारा भक्तिमय भजन ऑर्केस्ट्रा से सजा लाखों की संख्या भक्तों की उपस्थिति में सम्पन्न होने हैं जिसमें कलश यात्रा दिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय जी के साथ साथ प्रख्यात कथा वाचक नदी प्रहरी साध्वी प्रज्ञा भारती दीदी की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न होना है पांच दिवसीय विशाल भक्तिमय जग्गनाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ वित्त मंत्री ओपी चौधरी भाई जी ,पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप सिंह जूदेव के सपूत घरवापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जी जूदेव जी सहित ओडिसा छत्तीसगढ़ के माननीय भक्तों की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न होगी।
जिसे सफल बनाने में आयोजन सयोंजक गोकुलानंद पटनायक जी,बलबीर शर्मा जी,श्याम गुप्ता जी,बजरंग बंसल जी,दयानंद पटनायक जी,जयशंकर भोई जी,राजीव गुप्ता जी,श्रवण प्रधान जी,हेमंत डनसेना जी,सत्यनारायण प्रधान जी, सुनील साहू जी समस्त ग्रामपंचायत सरपंच, उपसरपंच, पंच, सभी ग्रामपंचायत जग्गनाथ महाप्रभु जी के भक्तों द्वारा विशाल जग्गनाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को सफल बनाने में लगे हैं।