Latest News

ग्राम पंचायत पाकरगांव से युवा सरपंच प्रत्याशी सुनील कुमार सिदार का जोरदार जनसम्पर्क

अमरखबर:लैलूंगा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत  पाकरगांव के युवा सरपंच प्रत्याशी सुनिल कुमार सिदार   जी के द्वारा लगातार अपने ग्राम पंचायत के गांव गली मोहल्ले मे जाकर ग्राम पंचायत के आम जनताओ से मिल रहे है और उनका समस्या को सुन कर सरपंच प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे है,,
ग्राम पंचायत के आम जनताओ ने भी सहयोग करते हुए चुनाव लडने का बाग डोर थमा है,,

सुनिल कुमार सिदार जी लोगों से जाकर मिल रहे है और अपने छेत्र के मोहल्ले मे जाकर जनता से जनसंपर्क कर रहे है।
सरपंच पद के युवा सरपंच प्रत्याशी सुनिल कुमार सिदार  जी द्वारा ग्राम पंचायत के जनताओं से आशीर्वाद लेते हुए,, कांच का गिलास,,छाप में वोट देने की जोर दार अपील कर रहे हैं।

सुनिल कुमार सिदार जी के समर्थन में ग्राम पंचायत के जनता ने मिलकर मोर्चा संभालते हुए गांव गली मे जाकर उन्हें ,, कांच का गिलास,,छाप में वोट देकर विजयी बनाने की और आशीर्वाद देने की अपील कर रहे हैं।
उनका उद्देश्य ग्रामवासियों के जीवन में सुधार लाना है और विकास करना है। और उनका उद्देश्य गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क
स्वच्छता, महिला सशक्तीकरण एवं रोजगार के नए नए अवसरों को बढ़ावा देना है। उन्होंने विगत वर्षों में, संस्कृतिक,समाजिक, ,शैक्षणिक, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता अभियान और शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाएं हैं । विकास की योजना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं।
ग्राम में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता , नाली निर्माण, सड़क, बिजली,पंचायत के विकास करने की भी घोषणा किए हैं और अनेक विकास कार्यों मे अपने ग्राम पंचायत के आम जनता को लाभ पहुंचाने की भी घोषणा करते हुए आश्वासन दिए है।
ग्राम पंचायत पाकरगांव के युवा सरपंच प्रत्याशी सुनिल कुमार सिदार जी  का कहना है कि ग्राम पंचायत विकास के स्तर को बढ़ावा देना और गांव मे जनता के आवशयक संसाधन का उपलब्ध कराना है।

सुनिल कुमार सिदार जी का कहना है कि ग्राम पंचायत के सामुहिक पूजा पाठ,, सार्वजनिक समाजिक कार्यकर्म को विशेष सहयोग करने बात कही है,, उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की है कि वे पंचायत के विकास के लिए ग्राम पंचायत मे आने वाली प्रत्येक योजनाओं का पूरा लाभ ग्राम पंचायत के आम जनताओ को दिला सकें।
सरपंच प्रत्याशी सुनिल कुमार सिदार जी एवं ग्रामीण का कहना कि हमने हमारे  गांव के सभी मोहल्लों मे जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं और  हमारे  पंचायत क्षेत्र के लोगों का अच्छा आशीर्वाद समर्थन मिल रहा है।

बद्रीनाथ/मुन्नाराज मरावी की खास ग्राउंड रिपोर्ट

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button