राज्यपाल रमेन डेका आज चक्रधर समारोह के समापन कार्यक्रम में होंगे शामिल! पद्मश्री डॉ.सुरेन्द्र दुबे एवं डॉ.कुमार विश्वास करेंगे कविता पाठ!
रायगढ़। राज्यपाल रमेन डेका आज 16 सितंबर को चक्रधर समारोह के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे 16 सितंबर की शाम को रायगढ़ पहुंचेंगे। चक्रधर समारोह में शामिल होने के पश्चात वे रात्रि विश्राम रायगढ़ में करेंगे। राज्यपाल श्री रमेन डेका अगले दिन प्रात: 10 बजे से 11.30 बजे तक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक लेंगे। जिसके पश्चात वे रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
समापन समारोह 16 सितम्बर को पद्मश्री डॉ.सुरेन्द्र दुबे एवं डॉ.कुमार विश्वास करेंगे कविता पाठ
सुश्री मानसी दत्ता एवं साथी करेंगी बीहू लोकनृत्य एवं अनिल कुमार गढ़ेवाल गेड़ी लोक नृत्य पर देंगे प्रस्तुति
39 वां चक्रधर समारोह के दसवें दिन समापन समारोह के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें डॉ.कुमार विश्वास, पद्मश्री डॉ.सुरेन्द्र दुबे, श्री दिनेश बावरा, श्री सुदीप भोला एवं सुश्री साक्षी तिवारी कविता पाठ करेंगे। इसी तरह गुवाहाटी से आ रही सुश्री मानसी दत्ता एवं साथी बीहू लोकनृत्य पर प्रस्तुति देंगे। बिलासपुर के श्री अनिल कुमार गढ़ेवाल एवं साथी कलाकार गेड़ी लोक नृत्य पर प्रस्तुति देंगे।