महाठग शिवा साहू सहित उनके सहयोगी गिरफ्तार…
सारंगढ़ – छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के महाठग शिवा साहू को आखिरकार सरसिंवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ठग शिवा पिछले 3 महीने से पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल खेल रहा था. शिवा साहू और उसके दूसरे साथी सूर्यकांत साहू, रमेश साहू, दिनेश साहू , लक्ष्मीनारायण साहू और भागवत साहू को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को रायपुर और बिलासपुर से अरेस्ट किया गया है. बता दें कि शिवा साहू के पर लगभग 2 करोड़ 26 लाख रुपये की ठगी का आरोप है. इस तरह ठगी को पेशा बनाकर उसने करोड़ों रूपये की सम्पति बना ली, कई आलीशान मकान, फ्लैट, ऑफिस, जमीन और BMW, Merce जैसी महंगी लक्सरी गाड़ियां आरोपी के पास रहीं।
फरारी के दौरान शिवा साहू बेंगलुरू, दिल्ली, मुंबई जैसी मेट्रोसिटी में रहा। बताया जा रहा है शिवा साहू मंगलवार को रायपुर पंहुचा था। साइबर टीम भी लगातार उसकी लोकेशन ट्रेस कर रही थी। पुलिस को गुमराह करने वह अलग-अलग सिम बदल रहा था।इसी बीच तेलीबांधा के पास दुकान में खरीदारी करते हुआ उसका लोकेशन मिला। इसके बाद वह मैग्नेटो मॉल चला गया, जहां से पुलिस ने उसे शाम 5.30 बजे धर दबोचा।