पुराना सारंगढ़ बस स्टैंड के व्यवसायी के लिए आबकारी की कार्रवाई बनी परेशानी का सबब…अहाता खुलने पर दुकानों को बंद करने का जारी किया फरमान…क्षेत्रवासियो ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
रायगढ़। शराब दुकान के. साथ ही अब अहाता खुलना जुट मिल क्षेत्र ले ठेले गुमटी वालो के लिए परेशानी का सबब बन गया है l दरअसल अहाता खुलने के साथ ही आबकारी विभाग द्वारा सभी को ठेले लगाने से मना किया जा रहा है नहीं मानने पर चालानी कार्रवाई की जा रही है l इससे परेशान व्यवसाइयो ने कलेक्टर को आवेदन देकर कार्रवाई बंद कराने अथवा शराब दुकान को वहां से हटाने की मांग की है l
जुट मिल क्षेत्र में वर्ष में वर्ष 2003 में सारंगढ़ बस स्टैंड का निर्माण कराया गया था जहां आस पास क्षेत्र के कुछ लोग ठेले गुमटी लगा कर होटल इत्यादि का व्यवसाय कर जीवन यापन कर रहे है l वहीं बस स्टैंड में मटन मार्केट निगम द्वारा खोले जाने के बाद उनका व्यवसाय काफी अच्छा चल रहा था l इसी बीच प्रशासन ने बस स्टैंड को वहां से हटा दिया लेकिन ठेले गुमटी वाले वहीं व्यवसाय कर रहे थे l वहीं पुराने बस स्टैंड में शराब दुकान खोल दिया गया जिसके बाद अब शराब दुकान में शासन ने अहाता खोल दिया है l अहाता खुलते ही आबकारी विभाग द्वारा ठेले गुमटी व्यवसाय करने वालो को दुकान बंद करने का फरमान जारी कर दिया है तथा आदेश नहीं मानने पर चालानी कार्रवाई की जा रही है l ऐसे में छोटे व्यवसाइयो के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है l यही वजह है कि व्यवसाइयो ने कलेक्टर कार्तिकेया गोयल को ज्ञापन सौपते हुए कहा है कि आबकारी विभाग की कार्रवाई से उनका रोजगार समाप्त हो रहा है लिहाजा कार्रवाई बंद करवाई जावे अथवा शराब दुकान वहां से हटवा दिया जाय ताकि उनका रोजगार चलता रहे।