तालाब किनारे मिली ग्रामीण की लाश, क्षेत्र में दहशत का माहौल

सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम लैलूंगा थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाली खबर निकल कर सामने आई है जिसमे एक ग्रामीण कि हत्या करने कि जानकारी सामने आ रही है प्राप्त जानकारी अनुसार के लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम बनेकेला के फागुलाल राठिया उम्र लगभग 35 वर्ष कि अज्ञात लोगों के द्वारा हत्या करने कि जानकारी मिली है। घटना बनेकेला के भेड़िमुड़ा रोड में तालाब के पास फागुलाल कि लाश मिलने से पुरे गॉव में हड़कंप मच गया है मृतक फागुलाल के सिर में पत्थर से मारने के से चोट के निशान दिखाई देना बताया जा रहा है जिससे प्रथम दृष्टया हत्या का मामला दिखाई पड़ रहा है। पुलिस कि जाँच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। ग्रामीणों ने लाश मिलने कि सुचना लैलूंगा पुलिस को दी जहाँ पुलिस मौके पर पहुंच कर जाँच में जुट गई है।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस ने दो संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है
