Latest News

झाड़ियों में मिली थी लड़की की लाश ! 10 दिन बाद भी नहीं हुई पहचान, PM रिपोर्ट का इंतजार ! घरघोड़ा थाना क्षेत्र का मामला…

घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास के नजदीक सड़क किनारे 29 अप्रैल को युवती की लाश मिली थी। जिसकी पहचान 10 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हो पाई है, घरघोड़ा पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्र में मुनादी कराई गई, वही सोशल मीडिया के जरिए युवती की तस्वीर साझा कर पहचान करने की कोशिश लगातार हुई। हालांकि, पुलिस के तमाम कोशिशों के बाद भी मृतिका की पहचान नहीं हो पाई। पहचान नहीं होने के बाद बॉडी को डिस्पोज कर दिया गया है। युवती के कपड़े सहित शरीर में पहने हुए अन्य चीजों को शिनाख्त हेतू रखा गया है।

पीएम रिपोर्ट का इंतजार

युवती की लाश को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था, लेकिन अभी तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आई है। फिलहाल पुलिस भी पीएम रिपोर्ट के इंतजार में है। पीएम रिपोर्ट नहीं आने पर मामला अभी भी स्पष्ट नही हो पाया है। लेकिन प्रथम दृष्टिया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।

रेप के बाद हत्या की आशंका

युवती की लाश सड़क के किनारे झाड़ियों में पड़ी थी, लाश को छिपाने के उद्देश्य से घास से ढकने की कोशिश भी हुई है। जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि ड्राइवर या किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा लड़की के साथ सुनसान जगह पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है, जिसके बाद उसकी हत्या कर शव को सड़क किनारे ठिकाना लगाया गया है। लड़की की लाश उक्त जगह पर कहां से आई और किसने लाकर छोड़ा है। यह अभी भी रहस्य बना हुआ है। अभी तक युवती की पहचान भी नहीं हो पाई है। घरघोड़ा पुलिस जांच में जुटी हुई है।

10 दिन बाद भी नही हो पाई पहचान

ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत भेंडरा के सीमा से लगे बायपास में भेंडरा जाने वाली सड़क के किनारे लड़की की लाश को 29 अप्रैल की सुबह देखा गया। इसके बाद कोटवार और गांव के सरपंच द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई थी । युवती की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष बताई जा रही थी। मृतिका हरे रंग की कुर्ती और काले रंग की लेगिंस पहनी हुई है और गले मे आर्टिफिशियल मंगलसूत्र पैरो में पायल है। वही लड़की के बाएं हाथ में राजू का नाम लिखा हुआ टैटू भी बना था।

क्या कहते है थाना प्रभारी

मृतिका की पहचान नहीं हो पाई है, पीएम रिपोर्ट भी नहीं आई है। लड़की के हाथ में राजू नाम का टैटू बना हुआ है। जांच चल रही है।

अमित तिवारी, TI घरघोड़ा

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button