जनपद पंचायत परिसर में धरने पर बैठे पंचायत सचिव! अनिश्चितकालीन हड़ताल की हुई शुरुआत!! सरकार पर वादाखिलाफी का लगा रहे आरोप…

सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम पंचायत सचिव संघ ने शासकीयकरण की मांग को लेकर आज से जनपद पंचायत परिसर में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। संघ के पदाधिकारीयों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि “मोदी की गारंटी” के तहत पंचायत सचिवों के शासकीयकरण का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज तक इस पर कोई अमल नहीं हुआ।
जनपद तमनार में प्रदर्शन करते पंचायत सचिव
इससे आक्रोशित पंचायत सचिवों ने बीते दिन राजधानी रायपुर में विधानसभा का घेराव किया था, और अब सभी सचिव कलम छोड़कर जनपद मुख्यालयों में धरने पर बैठ गए हैं। हड़ताल के चलते पंचायत स्तर पर होने वाले प्रशासनिक कार्य ठप हो गए हैं, जिससे ग्रामीण विकास योजनाएं और जनसेवाएं प्रभावित हो रही हैं।
संघ ने कहा है कि आगामी 1 अप्रैल को एक बार फिर रायपुर में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा और मंत्रालय का घेराव किया जाएगा। पंचायत सचिवों की मांगों पर सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है।