मरीज के बार बार बोलने पर भी नही हुआ इलाज जब मरीज ने किया विरोध तो डाक्टर शैलेन्द्र चंद्रा ने दी मरीज को धमकी

अमरदीप चौहान/अमरखबर:पत्थलगाँव। नगर पंचायत कोतबा का प्राथमिक स्वस्थ केंद्र में डॉक्टर की लापरवाही और मनमानी करने का मामला सामने आया है, जहां कोतबा के हाई स्कूल पारा में रहने वाले गौरव राजपूत की तबियत 02 नवम्बर 2024 दिन शनिवार को मलेरिया और टाइफाइड के कारण बहुत ज्यादा खराब थी,इसका इलाज करवाने गौरव राजपूत सुबह 10 बजे कोतबा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गये जब वो वहा पहुंचे तो OPD में पर्ची काटने वाली कोई भी नर्स मौजूद नही थी

जिससे वहा उपस्थित डॉक्टर शैलेन्द्र चंद्रा को जब लगातार 20 मिनट तक पर्ची कटवाकर बॉटल चढ़ाने की बात कही तो डॉक्टर के द्वारा मरीज को अनदेखा किया गया और जब मरीज ने इसका विरोध जताते हुए कहा की अब मै सिर्फ दस मिनट ही यहां रुकूंगा तो डॉक्टर ने मरीज को एक अलग स्वर में धमकाते हुए काहा की दस मिनट रुकोगे उसके बाद क्या करोगे।
इसके बाद गौरव राजपूत वहा अपने साथ हुए इस दुर्व्यवहार और इलाज ना करने की शिकायत को लेकर विधायक महोदय गोमती साय तक पहुंचाए और आपको बता दे डॉक्टर की लापरवाही और मनमानी के कारण मरीज गौरव राजपूत को अपना इलाज करवाने के लिए रायगढ़ जाना पड़ा।