घरों में पाले गए तोता और अन्य पक्षियों के संबंध में जारी निर्देश स्थगित, वन मंत्रालय नई दिल्ली से लिया जाएगा मार्गदर्शन
रायपुर. पक्षी प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. घरों में पाले गए तोता व अन्य पक्षी के संबंध में राज्य सरकार की ओर से पूर्व में जारी निर्देश को वन विभाग ने स्थगित कर दिया गया है. इस संबंध में वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय नई दिल्ली से तकनीकी मार्गदर्शन लिया जाएगा.
बता दें कि कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख छत्तीसगढ़ ने 23 अगस्त को रायपुर जिला सहित प्रदेश में कानूनन संरक्षण पाए तोतो एवं अन्य पक्षियों की धड़ल्ले से बिक्री के संबंध में कार्यवाही के निर्देश जारी किए थे. इस आदेश में संशोधन करते हुए अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (संरक्षण) छत्तीसगढ़ अटल नगर, रायपुर ने सभी मुख्य वन संरक्षक एवं वनमण्डालधिकारी को पत्र भेजा है.
पत्र में कहा गया है कि प्रतिबंधित संरक्षण पाए गए वन पक्षियों की धड़ल्ले से हो रही बिक्री के संबंध में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 यथा संशोधित 2022 के तहत वर्तमान में हो रही खरीदी बिक्री पर प्रतिबंध के लिए आवश्यक कार्यवाही किया जाना है, परंतु तोतों एवं अन्य पक्षी जो घरों में पाले गए हैं, उनके संबंध में 23 अगस्त को जारी निर्देशों को भारत सरकार, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय नई दिल्ली एवं वन्यप्राणी प्रभाग से आवश्यक तकनीकी मार्गदर्शन लिए जाने तक स्थगित रखा जाएगा।