गिरौदपुरी धाम और शिवरीनारायण में हुई घटना को लेकर जिला सतनामी समाज …30 मई को रायगढ़ में करेंगे बड़ा आंदोलन
रायगढ़ : सतनामी समाज के हृदय स्थल गिरोधपुरी धाम में जैतखाम काटे जाने और आरोपियों के ऊपर सीबीआई जांच के मांग के लिए कल दिनांक 26/05/2024 रविवार को जिला सतनामी समाज रायगढ़ की बैठक आहूत किया गया था जिसमे हमारे रायगढ़ के समस्त समाज के प्रमुख युवा साथी सभी लोग उपस्थित हुए जिसमे मुख्य विषय गिरौदपुरी धाम पर स्थित अमर गुफा धाम के ज्वेत खाम को असामाजिक तत्वों व्दारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था जिसमे आरोपी की गिरफ्तारी हो गया है जिसमे समाज के लोगो के द्वारा गिरौदपुरी में महापंचायत का आयोजन किया गया था उस पर समाज संतुष्ठ नही है उस विषय में cbi सी बी आई जाँच के लिए ज्ञापन और शिवरीनारायण में हुए हमारे शांति के प्रतीक झंडा के साथ छेड़छाड़ से लगातार सतनामी समाज के आस्था को लेकर घटना पर पूरा सतनामी समाज आक्रोश है जिस विषय को लेकर सतनामी समाज रायगढ़ में आक्रोश रैली निकालकर ज्ञापन सौपा जाएगा।
बैठक में निर्णय लिया गया है कि 30 मई 2024 को सुबह 11 बजे से मिनिमाता चौक रायगढ़ से आक्रोश रैली निकालकर कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा जाएगा।