एसडीएम घरघोडा से प्रभावित ग्रामीणों ने रेत परिवहन के मामले को लेकर करी शिकायत
रायगढ़ जिले के तमनार घरघोडा क्षेत्र में नदियों से रेत खनन के मामले में अवैध खनन का सिलसिला थमने का नाम नहीं रहा है। ताजा मामला तमनार स्थित राबो क्षेत्र के नदीयो से रेत खनन का सामने आया है। राबो के समीप भरी बरसात में भी नदी से रेत का अवैध खनन जारी है। दिनदहाड़े बेखौफ होकर पच्चीस से तीस बिना नंबर वाले ट्रेक्टरो से स्कूल के सामने से ही तेज रफ्तार से परिवहन किए जाने से आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है जिससे डरे हुए ग्रामीणों ने बताया कि रेत माफिया इन नदियों में भारी बरसात में प्रतिबंध के बाद भी दिनदहाड़े रेत का खनन कर स्थानीय कंपनियों को सप्लाई कर रहे है तेज रफ्तार से दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है इसी समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी घरघोड़ा एवम थाना पूंजीपथरा को शिकायत कर उचित कार्यवाही करने हेतु निवेदन किए है।
क्या इस अवैध परिवहन की जानकारी अधिकारी कर्मचारियों को नहीं है या फिर सारा खेल सेटिंग Siva है दबी जुबान से लोगो का कहना है कि ट्रेक्टर मालिक और रेत माफियाओं का पूरा काम सेटिंग से ही चलता है तभी न इंश्योरेंस, न ड्राइविंग लाइसेंस और बिना फिटनेस वाली गाड़ियों से रेत माफिया बेखौफ रेत की तस्करी करते नजर आते है अब यह देखना होगा की ग्रामीणों के शिकायत पर अधिकारी कार्यवाही करेगे या फिर सेटिंग जारी रहता है।
ज्ञात हो कि नदियों से रेत निकालने को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के निर्देशों के अनुपालन में 15 जून से 15 अक्टूबर तक खनन प्रतिबंधित रहता है। नदियों में अन्य जीवों को नुकसान और भू क्षरण की दृष्टि से लगाए इस प्रतिबंध का असर जिले की नदियों में नहीं दिख रहा है।