Latest News

अध्यक्ष पद के लिए संध्या बज्रदास महंत ने की दावेदारी पार्टी के पदाधिकारियों को सौंपा आवेदन

अमरदीप चौहान/अमरखबर:लैलूंगा / लैलूंगा नगर पंचायत में इस बार पिछड़ा वर्ग का रहेगा दबदबा आरक्षण में इस बार एक भी सीट पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित नहीं होने पर समीकरण में काफी बदलाव देखने को मिलेगा चुकी पिछड़ा वर्ग की मतदाता लगभग 3000 है वही अध्यक्ष पद के लिए अनारक्षित मुक्त होने पर अध्यक्ष लिए भाजपा से ओबीसी वर्ग से दमदार दावेदार संध्या महंत ने आज भाजपा कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ भारी संख्या पहुंच कर अपना आवेदन पार्टी के पदाधिकारियों के पास आवेदन पत्र प्रस्तुत किया है भाजपा से युवा में मजबूत पकड़ वाले संध्या बज्रदास महंत एक साफ छवि और हर वर्ग में पकड़ रखते है क्योंकि बज्रदास महंत (भूकंप) श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष है साथ लंबे समय से सामाजिक संगठन से जुड़े है धार्मिक कार्यों में हमेशा बढ़चढ़ के हिस्सा लेते है साथी गौरी शंकर मंदिर समिति के अध्यक्ष भी वही मानिकपुरी पनिका समाज के ब्लॉक अध्यक्ष भी है जिससे इनका सामाजिक पकड़ और सभी सामाजिक संगठन में अच्छा खासा पकड़ है वही उनकी पत्नी संध्या महंत वर्तमान में महिला मोर्चा भाजपा मंडल लैलूंगा के उपाध्यक्ष हैं वही उनको पार्टी ने शाला विकास समिति प्राथमिक शाला का अध्यक्ष भी घोषित किया है लैलूंगा के सबसे पुराने बाशिंदा होने के कारण नगर सभी वार्डो में उनका मजबूत पकड़ है संध्या बज्रदास महंत ने आज अध्यक्ष पद हेतु अपना दावेदारी पेश कर दिया है राजनीति गलियारों की बात माने तो संध्या बज्रदास महंत प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है संध्या बज्रदास महंत दोनों पति पत्नी का जनता से सीधा जुड़ाव होने के कारण सभी वार्डो की जनता उन्हें एक बार सेवा करने का मौका देना चाहती है। पूर्व में संध्या बज्रदास महंत को पार्षद पद के लिए प्रत्याशी बनाया था परंतु मात्र ६ वोटो से हार का सामना करना पड़ा था हालांकि उस समय कांग्रेस की सरकार थी और भाजपा के मात्र दो पार्षद जीत के आए थे चौबीस घंटे लोगों से मिलना जुलना उनका दैनिक जीवन में शामिल है सबके लिए सेवा भाव रखने वाले आधी रात को लोगों की समस्या सुलझाने तैयार रहते है भारतीय जनता पार्टी अब इस युवा चेहरे को मौका देगी या नहीं यह तो आने वाले वक्त ही तय करेगा हालांकि  मानिकपुरी पनिका समाज एकजुट है और उनका समाजिक वोटर लगभग 400 है और समाज विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव एक रुपता के साथ भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान किया है साथ जिस वार्ड में उनका निवास है वहां भी उनके  चाहने वाले एक जुट है समय आने पर  इसका असर देखने को मिलेगा।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button