अडानी माइंस में ड्राइवर की मौत मे मुआवजे की मांग पर 5 लाख मृतक परिवार को देने के निर्णय के बाद मृतक परिवार के साथ शव को बिहार रवाना किया गया
लगभग 12 घण्टे मुवावजा की मांग को लेकर अडानी माइंस बन्द रहा भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन कौंसिल के प्रदेश सचिव श्याम गुप्ता की उपस्थिति एवं जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ अध्यक्ष दयानंद पटनायक के लागातार दबाव बनाने से अडानी कम्पनी को बात को माननी पडी।
तमनार ट्रेलर इकाई अध्यक्ष बबलू पटनायक सहित प्रदेश जिला तमनार के भाजपा के नेताओं की गरिमामय उपस्थिति भी स्थानीय लोगों के साथ अंदानी के भेदभाव पूर्ण व्यवहार को लेकर भी जमकर खरी खोटी सुनाई गई।
भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के प्रदेश सचिव श्याम गुप्ता जिला ट्रेलर मालिक अध्यक्ष दयानंद पटनायक,तमनार इकाई अध्यक्ष बबलू पटनायक ,जिलाध्यक्ष रविन्द्र गुप्ता (मजदूर संघ) लागातार मुवावजे की मांग पर अड़े रहे।
भाजपा जिला महामंत्री सतीश बेहरा प्रदेश युवा मोर्चा रवि भगत जिला अध्यक्ष विनायक पटनायक ,पितेश बेहरा, बबलू बेहरा, दीपक पटनायक,प्रदीप बेहरा, प्रशासन से तहसीलदार टीआई की उपस्थिति भी महत्वपूर्ण रही।
रायगढ़ / नवतप्पा की भीषण गर्मी में जहां हर कोई यथासंभव अपने स्तर पर मानव कल्याण में कही शर्बत तो कही ठंडा पानी तो कही फल खिलाने के पुण्य काम कर रहा हो वहीँ जिले के अडानी के प्लांट और माइंस दोनो स्थान पर दो ड्राईवर की मौत ने अडानी की व्यवस्था की पोल खोल के रख दी इतना ही नहीं माइंस में ड्राइवर की मौत को भी बाहर में मौत होना बताया गया पर वीडियो फुटेज ने अडानी माइंस के चालाकी की भी पोल खोल दी जिसमें तमनार इकाई ट्रेलर संघ अध्यक्ष बबलू पटनायक ड्राइवर के मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय लोगों के साथ भी ठीक रवैया व्यवहार नहीं होने को लेकर माइंस गेट के पास धरना दिया गया पर कोई भी माइंस के अधिकारी नहीं आये आखिरी में सुरेन्द पटनायक के द्वारा सारी बातें भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के प्रदेश सचिव श्याम गुप्ता को फोन पर बताया गया वो तत्काल अपने भारतीय मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष अनुज रविन्द्र गुप्ता के साथ तमनार निकलते हुए अपने मित्र जिला ट्रेलर यूनियन के जिलाध्यक्ष दयानंद पटनायक को जानकारी देते हुए तमनार पोस्टमार्टम स्थल पहुँचे फिर वहीँ से जिलाध्यक्ष दयानंद पटनायक लगातार एसडीएम, तहसीलदार, अडानी माइंस हेड मुकेश कुमार, ट्रांसपोर्टर ब्रजेश पांडेय से मामले को गम्भीरता से दबाव के साथ मानवता का साथ देने मृतक ड्राइवर परिवार को पांच लाख देने की मांग करते रहे बात जब फोन पर नही बनी तो फिर पोस्टमार्टम स्थल से अडानी माइंस गेट पर अनिश्चित कालीन हड़ताल करने के नियत से ड्राइवर, मजदूरों और जनहित का मुद्दा को लेकर माइंस पहुँचे जहां कुछ देर में जनहित मुद्दे का समर्थन करने भजपा के प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष रवि भगत, जिला महामंत्री सतीश बेहरा, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष विनायक, पीतेश बेहरा ,बबलू बेहरा ,दीपक पटनायक, भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन से जिला सहायक महासचिव अमरदीप चौहान, सचिव प्रदीप बेहरा सहित जिला एवं तमनार ब्लॉक के नेता भी पहुँचे जिन्होंने अडानी माइंस के गलत व्यवहार को लेकर खुब लताड़ा ओर ड्राइवर परिवार को मुवाबजे देने की बात कही आखिरी में अडानी माइंस ने शर्त मानते हुए सामाजिक कार्यकर्ता जिला ट्रैलर मालिक संघ जिलाध्यक्ष दयानंद पटनायक को तीन लाख भेजने की बात कही और दो लाख एक सप्ताह के अंदर देने की बात कही। मृतक ड्राइवर परिवार को तहसीलदार और टीआई के माध्यम में तीन लाख दिया गया ड्राइवर के बेटे ने प्रदेश सचिव श्याम गुप्ता के सामने सभी को सहयोग करने के लिए धन्यवाद देते हुए श्याम गुप्ता से लिपट कर रोने लगे मृतक ड्राइवर की बेटी के 4 महीने के बाद शादी होना तय हुआ है इस घटना से परिवार टूट गया पर ऐसे समय में जिसका जिसका सहयोग करने में योगदान रहा अडानी माइंस में मुआवजे को लेकर वो शोक संतृप्त परिवार के लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं है।