अडानी प्लांट और माइंस में लगातार दो घटना! ड्राइवर की मौत जिम्मेदार कौन?…श्याम गुप्ता
मजदूर हो या ड्राइवर इनकी सुरक्षा व्यवस्था के गाइड लाइन का कितना पालन कर रहे हैं उघोग
अब किसी भी मजदूर साथी के साथ गलत होने नहीं देंगे.. मजदूर है तो अडानी है या अन्य उघोग
रायगढ़ / जिले में विकास के नाम पर आई सैकड़ो उघोग जिनके आवश्यक सुरक्षा गाइड लाइन होते हैं पर उस गाइड लाइन का पालन कितने उघोग करते है जग जाहिर है जिसकी पोल खोलती बहुत ही दुखद घटना अडानी के ही पावर प्लांट और माइंस में दो ड्राइवर की मौत, उघोग व्यवस्था की मजदूरों के सुरक्षा को लेकर बड़ा प्रश्नचिन्ह क्या कारण है इतने वर्षो से उघोग स्थापित है यहां पर कोई भी व्यवस्था सही नहीं है चाहे रोड की बात करें या अन्य जितने उघोग है उसके मास्टर प्लान रायगढ़ जिले का व्यवस्था को लेकर होना था नहीं हुआ ये कथन भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन कौंसिल के प्रदेश सचिव श्याम गुप्ता की है।
उन्होंने साफ तौर पर कहा है अब मजदूरों के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं कि जाएगी आज चाहे अडानी हो या अन्य उघोग मजदूर है तो वो है जो कि एक दूसरे के पूरक होते हैं पर सबसे ज्यादा प्रताड़ित तकलीफ शोषण के शिकार मजदूर होता है आज ड्राइवर की मौत के जिम्मेदारी कौन लेगा ये बताना होगा बहुत जल्द प्रदेश सचिव श्याम गुप्ता एवं जिला अध्यक्ष रविन्द्र गुप्ता के नेतृत्व जिले के पदाधिकारीयों के साथ मजदूरों के हितों के चाहने वालों के साथ मिलकर सभी मजदूर साथियों को संगठित करेगी भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन कौंसिल जिससे मजदूरों की हक के लिए आवाज उठाकर उन्हें न्याय दिला सके बहुत जल्द रायगढ़ जिले में प्रदेश सचिव श्याम गुप्ता के नेतृत्व जिले के पदाधिकारियों के साथ मिलकर मजदूरों के हितों में शासन प्रशासन के प्रतिनिधि की उपस्थिति में मजदूर सर्वश्रेष्ठ अभियान चलायेगी।