अंजनी प्लांट में हादसा मजदूर की मौत समय पर नहीं हो रही किसी प्लांट की जांच, मजदूर संगठन की भी असक्रिय भूमिका!!
*पुंजीपथरा थाना क्षेत्र के अंजनी प्लांट में हादसा मजदुर की मौत *
*मृतक का नाम राकेश कुमार उम्र 27 वर्ष बिहार का रहने वाला था मृतक *
*शुक्रवार को दोपहर हुवा हादसा*
*हादसे के बाद घायल राकेश को मेट्रो हॉस्पिटल रायगढ़ ले जाया जहां उसकी मौत हो गई*
*परिजनों के आने के बाद आज सौपी जाएगी डेड बॉडी*
*पुंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने की घटना की पुष्टि *
*3 महीने की भीतर पुंजीपथरा थाना क्षेत्र में 3 हादसा में 3 की मौत
*रायगढ़ के प्लांटों में लगातार हो रहे हादसे,सुरक्षा के नहीं है इंतजाम*
*ना सेफ्टी शु और न ही उचाई में काम करने के दौरान सेफ्टी बेल्ट का उपयोग करते हैं मजदूर*
*उधोग सुरक्षा विभाग में 1 अधिकारी के भरोसे 3 जिला ,समय पर प्लांट की नहीं हो पाती जांच जिससे हो रही है अनहोनी घटना*
*प्रशासन नहीं दे रही है इस और ध्यान*
*विभिन्न मजदूर संगठन की भूमिका भी शिथिल*