Latest News
न्यूड पार्टी का पोस्टर हुआ रिलीज रायपुर में पार्टी के नाम पर अश्लील कार्यक्रम की तैयारी‼️

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम प्रदेश की राजधानी रायपुर में नशे के साथ-साथ आधुनिकता की स्थिति में युवाओं को आकर्षित कर होटल और अन्य शोभायमानों को साथ ले जाने की तैयारी चल रही है l अब पार्टी के नाम पर रायपुर में NUDE पार्टी का विज्ञापन सामने आ गया है l पोस्ट के अनुसार, @sinful_writer1 नाम के अकाउंट से नोट जारी किए गए इसमें 18 साल से ज्यादा उम्र के कपल्स के साथ युवतियों और महिलाओं के होने की बात लिखी गई है। बताया जा रहा है कि ऐसे आयोजनों के ओयो बड़े होटलों और क्लबों में गैस्टल और अन्य अवैध आपराधिक गतिविधियों का चलन भी तेजी से बढ़ रहा है।