CSPGCL से घरघोड़ा साइडिंग में कोल परिवहन में भाड़ा कटौती के संबंध में आंदोलन हेतु तमनार तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन
अमरदीप चौहान/अमरखबर:तमनार ट्रेलर मालिक संघ (पं.क्र.-122202455027) के सदस्यों द्वारा औद्योगिक प्रभावित होने के कारण स्व रोजगार हेतु कोल परिवहन का कार्य CSPGCL (अदानी से घरघोड़ा साइडिंग में खदान खुलने के शुरुवात से ही करते आ रहे हैं जो कि पिछले डेढ़ वर्षों से 270₹ प्रति टन के दर से ओवरलोड में करते आ रहे थे चुकि माह अगस्त 2024 से ओवरलोड बंद हो गया जिसके वजह से गाड़ी मालिकों का नुकसानी के चलते ट्रांसपोर्टर का 290/- प्रति टन भाड़ा करना पड़ा जो कि उन्हें कम लग रहा था फिर भी कार्य कर रहे थे चूंकि माह नवम्बर से भाड़ा को 290/- से 270/- रु. प्रति टन कर दिया गया है। ट्रांसपोर्टर से यूनियन की बात भी हुई लेकिन उनके द्वारा नहीं माना जा रहा है। तमनार तहसीलदार और घरघोड़ा एसडीएम से उन्होंने निवेदन किया है कि दिनांक 1/11/2024 से भाड़ा 290/- प्रति टन नहीं किया जाता है तो दिनांक 21/11/2024 से अनिश्चितकालीन आंदोलन करने को सभी वाहन मालिक मजबूर होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी ट्रांसपोर्टर की होगी।