Latest News
छाल में तहसील और वन विभाग घेराव को लेकर भारी संख्या में जुटे प्रभावित ग्रामीण किसान!

अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़। आज एक बड़ी खबर रायगढ़ जिला के छाल तहसील से निकल कर सामने आ रही है, जहां पर छग सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले बड़ी संख्या ग्रामीण किसान एक जुट होकर वन विभाग और तहसील का घेराव करने, घरघोड़ा चौक से रैली निकाल कर घेराव करेंगे,बढ़ते हाथी के आतंक एवं क्षेत्र में बिना ग्राम सभा के अनुमति से खदान खोलने के विरोध में किसान आक्रोशीत हैं, सरकार के तय फसल मूल्य दर के बराबर मुआवजा और जनहानि में 50 लाख एवं सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं। तहसील एवं वन विभाग घेराव कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष महेन्द्र सिदार समेत कई समाजिक कार्यकर्ता महिला पुरुष भारी संख्या में मौजूद हैं।
