दुःखद समाचार: पत्रकार आशीष शर्मा और एडवोकेट विजय शर्मा के पिता योगेंद्र शर्मा का निधन

रायगढ़ के सम्मानित नागरिक योगेंद्र शर्मा नहीं रहे—शहर में शोक की लहर, अंतिम यात्रा शनिवार सुबह
रायगढ़। शहर के प्रतिष्ठित एवं अत्यंत सम्मानित नागरिक स्वर्गीय योगेंद्र शर्मा (67) का शुक्रवार को उनके दरोगापारा स्थित निवास में निधन हो गया। वे पत्रकार आशीष शर्मा (संपादक, RIG24) और एडवोकेट विजय शर्मा के पिता तथा वरिष्ठ अधिवक्ता भानुप्रकाश शर्मा के बड़े भाई थे। पिछले कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रहे श्री शर्मा के अचानक निधन ने पूरे शहर को दुख और स्तब्धता में डाल दिया है।
श्री शर्मा सामाजिक रूप से सक्रिय, शालीन स्वभाव और सहज मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। उनका जीवन मूल्यों, पारिवारिक संस्कारों और सार्वजनिक मर्यादाओं का प्रतीक माना जाता था। उनके निधन की खबर जैसे ही फैली, सामाजिक संगठनों, न्यायिक, पत्रकारिता व व्यापारिक जगत के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। शाम होते-होते उनके निवास में श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया।
स्व. शर्मा अपने पीछे चार पुत्र—फनीरत्न शर्मा, आशीष शर्मा, विजय शर्मा और अभिषेक शर्मा, तीन बहुएँ, पोते-पोतियाँ सहित बड़ा परिवार शोकाकुल छोड़ गए हैं। परिवार के सदस्यों ने बताया कि बीते कुछ समय से चल रही बीमारी के बावजूद वे हमेशा संयमित और सकारात्मक बने रहे।
उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए दरोगापारा स्थित निवास पर रखा गया है।
अंतिम यात्रा कल शनिवार सुबह 9 बजे उनके पैतृक निवास—दरोगापारा, पीपल पेड़, पूर्व नागरिक बैंक के पास से जुटमिल कयाघाट मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी, जहाँ पूरे वैदिक रीति-रिवाज के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा।

अमरखबर✍️परिवार स्वर्गीय योगेंद्र शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता है और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करता है।