रायगढ़ के साईं श्रद्धा होटल में प्रदेश शौडिंक समाज के पदाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न

11 जनवरी को होगा विराट राष्ट्रीय शौडिंक समाज के सम्मेलन रायपुर में आयोजित होगी
अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ। आज स्थानीय साईं श्रद्धा होटल में आयोजित प्रदेश शॉडिंक समाज के प्रदेश उत्कल कलिंगा बेहरा समाज के अध्यक्ष भाई श्री सतीश चन्द्र बेहरा जी जो भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री भी हैं साथ ही पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान संरक्षक श्री तिलकराज बेहरा जी , बेहरा सौंडिक समाज रायगढ़ जिला के अध्यक्ष श्री आनंद बेहरा जी, महासचिव अरुण बेहरा जी, संरक्षक। श्री रमेश बेहरा जी, निशा बेहरा जी एवम् तमनार सीतापुर रायगढ़ से उपस्थित सभी बेहरा बंधुओं को 11 जनवरी 2025 को आयोजित अखिल भारतीय सोंडीक राष्ट्रीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का अतिथि आमंत्रण देकर पोस्टर विमोचन करते हुए छत्तीसगढ़ सौंडिक समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री शिवरतन प्रसाद गुप्ता मीडिया प्रभारी श्री अनिरुद्ध प्रसाद गुप्ता, रायगढ़ जिला से सहयोगी श्री श्याम गुप्ता, संजय गुप्ता, वीरू गुप्ता , गणेश प्रसाद, प्रतीक साहू। एवं अन्य गणमान्य उपस्थित सामाजिक बंधुओं के साथ प्रदेश शॉन्डिंक समाज के प्रदेश अध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने सभी समाज के सम्मानीय बंधुओ को ज्यादा से ज्यादा राष्ट्रीय सम्मेलन में आने निवेदन किया गया ल

जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान..✍️