लंबे समय से अनुपस्थित आंगनबाड़ी सहायिका हुई बर्खास्त
अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़, 15 जनवरी 2025/ आंगनबाड़ी केंद्र में लंबे समय से अनुपस्थित आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती रेखा चौहान को जिला कार्यक्रम अधिकारी की अनुशंसा एवं स्थाई समिति महिला एवं बाल विकास, जनपद पंचायत लैलूंगा के अनुमोदन पश्चात बाल विकास परियोजना अधिकारी लैलूंगा द्वारा बर्खास्त किया गया।
उल्लेखनीय है कि आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती रेखा चौहान आंगनबाड़ी केंद्र सागरपाली पंचायत लारीपानी, एकीकृत बाल विकास परियोजना लैलूंगा लंबे समय से आंगनबाड़ी केंद्र से अनुपस्थित थी। जिसकी जानकारी क्षेत्र भ्रमण के समय प्राप्त होने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया और निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। साथ ही उन्हें सुनवाई का अवसर दिया गया किंतु अपने कार्य पर उपस्थित नहीं हुई जिसे गंभीरता से लेते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी ने उनकी सेवा समाप्ति की अनुशंसा की, जिस पर जनपद पंचायत लैलूंगा की स्थाई समिति की अनुमोदन पश्चात 15 जनवरी को उन्हें सेवा से पृथक किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रायगढ़ श्री एल.आर.कच्छप ने जानकारी देते हुए बताया की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के लापरवाही पर कार्यवाही जारी रहेगी।