अपराध भय आंतक के अड्डा बना नेतनागर राजनीति संरक्षण के दम पर फल फूल रहा अपराध
एक राजनीतिक परिवार के दम पर क्षेत्र में दहशत के माहौल

सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़ पूसौर /देश की राजनीति में अवैध कारी गुंडे तत्वो के भरत मिलाप ये आम बात है जिसके कारण राजनीति के गन्दीराजनीति बदनामी इसी वजह से होती रहती है जिसकी कड़ी देखने को मिला कि पूसौर विकास खंड के नेतनागार ग्राम पंचायत में एक परिवार के दम पर पूरे क्षेत्र में भय डर के माहौल व्याप्त है जो स्पष्ट करता है कि यहाँ जमीदारी गौटिया गिरी के दहशत में संविधान बौना नजर आ रहा है आये दिन इनके गुंडे आम व्यक्ति जिनके जीवन सिर्फ कमाने खाने तक सीमित है उन्हें भी एक निर्दयी बनकर मारपीट करना जिससे उनकी जान भी जा सकती है पर इन्हें कोई फर्क नहीं ये सिर्फ भय की राजनीति से क्षेत्र में अपना विरासत कायम रखना चाहते हैं देखना ये लाजिमी होगा कि ऐसे समाज में अपने को सम्मानीय बनाकर असामाजिक तत्वों की भूमिका निभा रहे शासन प्रशासन द्वारा इनके खिलाफ एक्शन लेती है या नही क्योंकि इनके पाले हुए गुंडे खुले सांड की तरह हर अपराध को कर रहे हैं जिसमे गांवों में घुसकर लड़की छेड़छाड़ करना एवं अवैध गांजा अवैध शराब की बिक्री करना शामिल हैं जिसे रोकने पर उस गरीब आदमी को आत्मघाती हमला करते हुए इनके गुंडे डंडे और रॉड से पिटाई किये जिनकी शिकायत चक्रधर नगर थाने में है पुलिस प्रशासन क्या कार्यवाही करेंगी देखने के बाद तय होगा l