सड़क किनारे पेट्रोल ले रहे युवक को सामने से आती हुई बाईक ने मारी टक्कर, अस्पताल में घायल युवक ने तोड़ा दम
रायगढ़। सड़क किनारे दुकान से पेट्रोल ले रहे युवक को एचएफ डिलक्स मोटर सायकल चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जोरदार ठोकर मार दी। इस घटना में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। परिजनो की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम केनापारा निवासी मोहन मालाकार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह खेती किसानी का काम करता है। कल वह अपने भतीजा टोपीधर के साथ बाईक क्रमांक सीजी 13 एन 4712 मंे सवार होकर किसी काम के सिलसिले में घरघोडा जाने के लिये निकला था। इस दौरान मोटर सायकल को उसका भतीजा टोपीधर मालाकार चला रहा था। दोनों चाचा और भतीजे जब फुलीकुंडा मेन रोड चैक के पास सड़क किनारे स्थित दुकान में पेट्रोल डलाने के लिए रूके ही थे कि घरघोडा की ओर से आ रहे एचएफ डिलक्स के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दोनों को जोरदार ठोकर मार दी जिससे दोनों ही सड़क किनारे गिर गए। इस घटना में टोपीधर के बायें आख, सिर, कान बाये पैरे में गंभीर चोट आई थी, जिससे स्थानीय लोगों की मदद से घायल टोपीधर मालाकार को उपचार हेतु लैलूंगा अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया जहां प्रारंभिक जांच में ही मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बहरहाल सड़क हादसे में युवक की मौत हो जाने के बाद लैलूंगा पुलिस ने पीड़ित परिजन की रिपोर्ट के बाद एचएफ डिलक्स मोटर सायकल चालक के खिलाफ धारा 106 (1) 125 (ए) 281 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।