रोड़ोपाली के बच्चों को एनएचआरसीसीबी ने खिलाया मध्यान्ह भोजन
तमनार दिनांक 2/3/2024,
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर हरिहर प्रसाद पटेल और संभाग अध्यक्ष सरस्वती पटनायक के मुख्य आतिथ्य में आंगनबाड़ी और प्राथमिक विद्यालय रोड़ोपाली में अध्ययनरत विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन और अतिरिक्त पोषण आहार का वितरण किया गया। ग्राम पंचायत रोड़ोपाली के सरपंच रघुवीर राठिया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। ग्राम की वयोवृद्ध महिला मेनमोती राठिया ने चावल,दाल, सब्जी,अचार, पापड़ दान में दिया और हरिहर प्रसाद पटेल ने केला, अंगूर और जलेबी की व्यवस्था की थी। रोड़ोपाली निवासी मेनमोती राठिया की महानता यह है कि जब-जब शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोलम चितवाही में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस,स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाता है, तब-तब प्रतिवर्ष वे मिठाई हेतु पांच सौ रूपये शिक्षा समिति को प्रदान करती हैं।वे बच्चों से बहुत प्रेम करती हैं। इस अवसर पर ब्यूरो के छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष ने अपने संबोधन में बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी और ध्यान से पढ़ने-लिखने के लाभ बताते हुए उन्हें इसके लिए प्रेरित भी किया।उन्होंने विद्यालय परिसर में उगाए गए किचन गार्डन की तारीफ की।मेनमोती राठिया की दान वृत्ति के लिए उनके प्रति धन्यवाद आभार व्यक्त किया।विद्यालय के प्रधान पाठक मालिक राम पटेल को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो का वर्तमान सत्र का वार्षिक कैलेंडर भेंट किया गया रोड़ोपाली के सरपंच रघुवीर राठिया ने राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।ज्ञातव्य हो कि राठिया जी ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोलम चितवाही के प्रांगण को,जो कि बरसात में लबालब पानी भर जाता था,कई ट्रेक्टर मुरुम डालकर समतलीकरण का कार्य किए हैं। विद्यालय के शिक्षकों ने ब्यूरो की प्रशंसा की और धन्यवाद दिया।
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के इस कार्यक्रम में डाक्टर हरिहर प्रसाद पटेल, सरस्वती पटनायक,मेनमोती राठिया,शानिरो, ग्राम पंचायत रोड़ोपाली सरपंच रघुवीर राठिया, लीलावती राठिया,मनमेत राठिया, यशोदा राठिया, सरस्वती किसान,सुफल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंजली गुप्ता,महिमा दास,देवकी साव,छाया साव,पंच वृंदावती राठिया, विद्यालय के प्रधान पाठक मालिक राम पटेल, सहायक शिक्षक छत्तर सिदार तथा अध्ययनरत विद्यार्थी और ब्यूरो के ब्लाक अध्यक्ष पेयूष पटनायक उपस्थित थे।।